कोरोना काल में शुरू हुई जगन्नाथ रथ यात्रा, राष्ट्रपति ने दीं शुभकामनाएं

Pinal Patidar
Published on:

ओड़िशा के पुरी सहित देश के विभिन्न हिस्सों में आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है। कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन करते हुए पुरी में लगातार दूसरी बार श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बिना ही रथ यात्रा निकाली जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन ने वहां रविवार रात आठ बजे से अगले दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। यात्रा में सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य गिने-चुने लोग के शामिल होने की इजाजत है। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं और सभी के स्वस्थ जीवन व समृद्धि की कामना की।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और कामना करते हैं कि वह सभी को स्वस्थ और समृद्ध जीवन का आशीर्वाद दें। जय जगन्नाथ। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद रथयात्रा से पहले मंदिर में आरती की और हाथियों को फल खिलाए।

जगन्नाथ रथ यात्रा आजः सोने की झाड़ू से साफ होता है भगवान का रास्ता, रथ  खींचने से मिलता है सौ यज्ञों का फल, जानिए इनसे जुड़ी खास बातें...

जगन्नाथ रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जगन्नाथपुरी में प्रारंभ होती है। रथयात्रा में सबसे आगे ताल ध्वज होता जिस पर श्री बलराम होते हैं, उसके पीछे पद्म ध्वज होता है जिस पर सुभद्रा और सुदर्शन चक्र होते हैं और सबसे अंत में गरूण ध्वज पर जगन्नाथ जी होते हैं जो सबसे पीछे चलते हैं।