कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जड़ा 29वां शतक, जडेजा की हाफ सेंचुरी

bhawna_ghamasan
Published on:

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वोट और स्पेन टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है। कोहली ने मुकाबले के दूसरे दिन ही चैनल ग्रेवल की गेंद को चौक के लिए भेज कर अपनी सेंचुरी पूरी की। आपको बता दें, विराट कोहली ने 10 चौकी की मदद से 180 गेंद पर अपना शतक पूरा किया उनके इस टेस्ट करियर का यह 29 व शतक रहा इस शतक के साथ ही विराट कोहली के इंटरनेशनल शतकों की संख्या अब तक की 76 तक पहुंच गई है। टीम इंडिया ने चार विकेट पर 336 रन बना लिए। कोहली ने इस समय 118 रन बना कर ना बात है उनके साथ रविंद्र जडेजा 53 रन बनाकर क्रीज पर है।

 

विराट कोहली ने कई सालों के बाद विदेशी जमीन पर कोई टेस्ट शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने विदेशी धरती पर अपना आखिरी टेस्ट शतक 16 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में पूरा किया था। अब 1677 दिन और 31 परियों की बात विराट ने विदेशी भूमि पर टेस्ट शतक लगाया है। कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह तीसरा टेस्ट शतक रहा इससे पहले उन्होंने नॉर्थसाउंड और राजपूत टेस्ट में शुद्ध किया पारी खेली थी।