बीते कई माह से गुम “जैक मा” आए दुनिया की नजर के सामने

Ayushi
Published on:

चीन के बहुत ही जाने माने उद्यमी, अलीबाबा और आंट ग्रुप के सह-संस्थापक जैक मा बुधवार को लोगो को सामने आए। बुधवार को उनके सामने आने के बाद दुनिया में उनको लेकर चल रही है अलग अलग चर्चा पर विराम लग गया है। आपको बता दे बीते कुछ माह पहले जैक मा अपने इंटरनेट साम्राज्य की जांच सहित तमाम अटकलों के बीच वो गायब हो गए थे, और काफी लम्बे अरसे के बाद बुधवार को वो नज़र आए।

चीनी सरकार कर रही है  जैक मा की कम्पनी की जांच 

जैक मा की कंपनी आंट ग्रुप और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड की जांच चीनी सरकार द्वारा की जा रही है। जिसको लेकर कंपनी के भविष्य के बारे में लगातार उठ रही बातों को जैक मा के सामने आने के बाद रोकने में मदत होगी। आपको बता जैक मा नवंबर से की शुरुआत से ही सार्वजानिक रूप से कहीं दिखाई नहीं दिए थे।