कोरोना रोकथाम की बैठक कर जबलपुर सांसद राकेश सिंह दूसरे दिन हुए पॉजिटिव

Rishabh
Published on:

जबलपुर में प्रशासन और शासन का अमला दशहत में है जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कोरोना की रोकथाम के लिये शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में शहर विकास को लेकर सभी विधायकों व अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.

अब वहीं रविवार सुबह उन्होंने अपने कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना ट्विटर पर दे दी. जिसके बाद बैठक से जुड़े सभी विधायकों, अधिकारियों व कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना है. सभी को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई है.

शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों, कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों और अन्य प्रस्तावों की समीक्षा की गई। मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत, सिंचाई, स्मार्ट सिटी, जेडीए आदि विभागों के कार्यों पर चर्चा हुई.

जनप्रतिनिधियों और दिशा के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए, बैठक में विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी, विनय सक्सेना, संजय यादव, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा आदि उपस्थित थे.