Jabalpur : मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक स्कूली बस में उस वक्त आग लग गई जब बस में बच्चे सवार थे और सभी पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे। गनीमत यह रही की किसी को भी इस हादसे में चोट नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि आर्मी के जवानों ने तत्काल स्कूली बच्चों को नीचे उतारा और दमकल अधिकारियों को जानकारी दी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि बस में 37 बच्चे सवार थे जो स्टाफ के साथ पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे।
घाट पर चढ़ाई करते समय अचानक बस में आग लग गई। आर्मी के जवानों ने फौरन स्टाफ और बच्चों को बस से बाहर निकाला और इस घटना की जानकारी दमकल अधिकारियों को दी और फौरन मौके पर तीन गाड़ियां पहुंची। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया। इतनी देर में बस पूरी तरह से जल चुकी थी।
वहीं, स्कूल की शिक्षिका शोभा समैया ने बताया कि स्कूल प्रबंधन पतिवष पिकनिक का आयोजन करता है। इस तरह का हादसा पहली बार हुआ। उन्होंने सेना के जवानों के सहयोग की सराहना करते हुए शुक्रिया अदा किया।