Republic Day: देशभक्ति के सामने माइनस 25 डिग्री तापमान में जवानों का हौसला कायम, लद्दाख में फैलाया झंडा

Ayushi
Published on:

आज देश के कोने कोने में गणतंत्र दिवस को अपने पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है। देश में आज अलग अलग जगह पर ध्‍वाजारोहण किया जा रहा है। इसके साथ ही आज लद्दाख के ऊंची पर्वत चोटियों पर भी भारत का झंडा फैलते हुए दिखा। यह ध्‍वाजारोहण इंडो तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस के जवानों द्वारा किया गया। इस में सबसे खास बात यह रही कि माइनस 25 डिग्री तापमान में किये गए इस ध्‍वाजारोहण के कार्यक्रम में महिलाएं भी शामिल थी।