एक बार फिर से बीजेपी का हाथ थामेंगे सरताज सिंह

Share on:

एक बार फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह की होगी घर वापसी, करेंगे बीजेपी ज्वाइन। 3 दिन पहले सीएम आवास में हुई बड़ी बैठक में बीजेपी के बड़े नेताओं ने मिलकर उनको वापस बीजेपी में लाने का फैसला किया। सिरताज सिंह के साथ साथ सिंधिया समर्थक राजेन्द्र ठाकुर,मुकेश अग्निहोत्री,धर्मेन्द्र राठौड़ भी भाजपा में होंगे शामिल। प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राएंगे सरताज की भाजपा में जॉइनिंग।

क्यों छोड़ दिए थे बीजेपी को ?
उन्होंने 25 महीने पहले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने के कारण भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे। वो ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे है और उन्होंने बताया कि वो सिंधिया के कहने पर सरताज सिंह कांग्रेस में शामिल हुए थे। लेकिन अब जब सिंधिया के भाजपा में शामिल हो गए है तो उन्होंने वापस बीजेपी ज्वाइन करने की इच्छा सिंधिया से जाहिर की थी।

आपको बता कि सरताज सिंह को पहले बीजेपी के बड़े नेताओं में माना जाता था। वो बीजेपी से ही 5 बार सांसद, 2 बार विधायक रह चुके हैं। बीजेपी सरकार में वो एक बार स्वास्थ्य मंत्री तथा प्रदेश में वन व लोक निर्माण मंत्री रह चुके हैं। ऐसे में वो पार्टी में वापसी करते है तो देखना होगा कि क्या उन्होंने कोई बड़ा पद मिलता है या फिर फिर वो सिर्फ पार्टी में शामिल होकर रह जायेंगे।