भाजपा में आ रहे कांग्रेसी हमारे नियमों से रहें तो अच्छा : ताई

Deepak Meena
Published on:

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर 24 सीट पर नाम घोषित कर दिए गए है, लेकिन अभी 5 सीट पर नाम होल्ड किए है, जिसमे इंदौर का नाम भी शामिल है। ऐसे में के प्रत्याशी को लेकर कभी चर्चाएं हो रही है। इस बीच पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अपना रुख स्पष्ट किया है।

उन्होंने कहा कि जिनको घोषणा करना है वो करेंगे। अब मैं कहीं नहीं हूं। जो चुनाव समिति बैठेगी, घोषणा करेगी, जिसके नाम की घोषणा होगी, हम सब मेहनत कर अच्छे से अच्छे मतों से प्रत्याशी को जिताएंगे। सुमित्रा ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने और उन्हें तवज्जो देने को लेकर भी अपनी बात कही।

बता दें कि, ताई विजय नगर जोन कार्यालय में आयोजित हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि विजय नगर जोन की खास बात ये है कि यह तीनों पार्षद महिलाए है। सालभर तक मैं अलाव करूंगी कि आप लोग काम करो, लेकिन उसके बाद सभी महिलाओं को काम करना पड़ेगा।

इतना ही नहीं उन्होंने क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने 5 नंबर की पार्षद को विधानसभा 2 के जोन का अध्यक्ष चुना। इंदौर के ये दृष्टि कोण है। वहीं कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि भाजपा जब वैश्विक एकत्रीकरण की बात करती है तो जो हमारे परिवार में आ गया, वो हमारा हो गया। वो हमारे नीति नियमों के अनुसार रहेगा। हमारे परिवार के नीति नियम अच्छे हैं। वो उसके अनुसार चलने लगे तो यही ‘वसुदेव कुटुम्ब’।