इंदौर : यातायात व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है। ऐसे में अब इंदौर वासियों को हैदराबाद जाने के लिए ज्यादा समय नहीं लगेगा। दरअसल, बुरहानपुर से अकोला को जोड़ने वाले फोरलेन सड़क जो की 67 किलोमीटर की है, जिसे तैयार किया जा रहा है, जिसका कार्य तेजी से चल रहा है।
इस फोरलेन के बनने के बाद इंदौर से हैदराबाद जाने वाले लोगों को कम समय लगेगा और कनेक्टिविटी सीधे जुड़ जाएगी। इस सड़क के निर्माण के बाद इंदौर इच्छापुर हाईवे बुरहानपुर से होकर अकोला जुड़ जाएगा जिससे समय और काम हो जाएगा।
गौरतलब है कि, पहले 237 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ती थी, लेकिन 67 किलोमीटर कैसे फोर लेन के बनने के बाद दूरी घटकर 146 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस नए निर्माण से कोटा, इंदौर,खंडवा, बुरहानपुर,इच्छापुर, अकोला से हैदराबाद जुड़ जाएगा। बता दें कि, सड़क निर्माण का दौरा करने के लिए इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे।
फिलहाल हैदराबाद जाने के लिए 20 से 25 घंटा लगता है लेकिन इस सड़क के निर्माण के बाद कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी और इस दूरी को 8 से 10 घंटे में तय किया जा सकेगा फिलहाल इंदौर से हैदराबाद की दूरी 800 किलोमीटर है। लेकिन इस फोरलेन के बनने के बाद यह दूरी 50 किलोमीटर और काम हो जाएगी। जिससे समय बचेगा।
इस फोरलेन के निर्माण से रहा गिरोह के साथ ही व्यापारियों को भी फायदा होने वाला है हैदराबाद से रोजाना गाड़ियां आती है 50 किलोमीटर का अंतर कम होने से समय बचेगा गाड़ियों में डीजल के साथ ही भाड़े में भी अंतर देखने को मिलेगा। बुरहानपुर केला उत्पादन क्षेत्र है वहीं अन्य फैसले भी होती है जो आसानी से मंदिरों तक पहुंचाई जा सकेगी।