IT Raid : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कानपुर में आज दो बड़े कारोबारियों के वह छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं पर एक्शन के बाद अब अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने दो बड़े कारोबारी पीयूष जैन और पान मसाला कारोबारी केके अग्रवाल के घर से बड़ी रकम आज छापेमारी के दौरान प्राप्त की है।
इनमे से एक कारोबारी के यहां छापेमारी में करीब 160 करोड़ रुपए मिले हैं। अभी तक छापेमारी लगातार जारी है। बीते 24 घंटों से छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कानपुर के जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी में रहने वाले इस इत्र कारोबारी के घर से अब तक 60 करोड़ टीम द्वारा बरामद किये गए है।
उसके बाद भी अब तक नोटों की गिनती जारी है। दरअसल, अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि केके अग्रवाल के ठिकानों से कितने पैसे अब तक बरामद किये गए है। बड़ी बात ये है कि नोटों की गिनती के लिए एसबीआई के अधिकारियों की मदद ली जा रही है। जिससे सही जानकारी मिल सके। वहीं आईटी टीम के साथ अहमदाबाद से आई डीजीजीआई की टीम भी इस अभियान में शामिल है।