पर्यावरण को बचाने के लिए जीवन शैली में बदलाव लाना अत्यंत जरूरी – शंकर लालवानी

Share on:

इंदौर। पर्यावरण को बचाने के लिए जरूरी है कि हम सब मिलकर ऊर्जा बचाएं, पानी बचाएं, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें, सतत् खाद्य प्रणाली को अपनाएं, कूड़े-कचरे को कम करें, हेल्दी लाईफ स्टाईल अपनाएं और ई-वेस्ट को कम करें। यह समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसको ध्यान में रखते हुए जीवनशैली में बदलाव लाना चाहिए। जीवन शैली में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प पर पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता और जीवन शैली के लिए मिशन लाईफ की थीम पर जन अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान को समाज के हर व्यक्ति को जोड़ा जाना होगा।

यह बातें आज यहां पर्यावरण विभाग द्वारा होटल मेरियट में आयोजित की गयी एक दिवसीय कार्यशाला में अतिथियों द्वारा कही गयी। यह कार्यशाला में सांसद शंकर लालवानी तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के विशेष आतिथ्य में आयोजित की गयी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधीक्षण यंत्री डॉ.एम.एल. पटेल, एसजीएसआयटीएस के डायरेक्टर राकेश सक्सेना और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एस.एन. द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आज के वक्त में पर्यावरण के प्रति जागरूकता की अहम जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी जीवन शैली पर्यावरण के लिए अनुकूल होना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हम सब मिलकर ऊर्जा को बचाएं, जल संरक्षण के कार्य करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें, सतत खाद्य प्रणाली को अपनाएं, स्वस्थ जीवन शैली बनाएं, स्वच्छता का ध्यान रखें तथा ई-वेस्ट को कम करें। उन्होंने कहा कि इंदौर में जल संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं।

लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प पर पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता अभियान और जीवन शैली में बदलाव का जन अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान से समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाना चाहिए। समाज के ऐसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों को जोड़ा जाना चाहिए जिनकी बातों को समाज स्वीकार करता है और आत्मसात करने के प्रयास करता है।

कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि जीवन शैली के जन अभियान के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने नागरिकों से कहा कि आज जरूरत है कि हम सभी एक साथ आकर लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट को एक अभियान के रूप में आगे बढ़ाएं। यह पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली की दिशा में एक जन आंदोलन बन सकता है। उन्होंने कहा कि एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक से पर्यावरण अव्यवस्थित होता है। अपर्याप्त अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों का भी भारी प्रभाव पड़ता है।

पर्यावरण, वन्य जीवन और मानव जीवन के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग सबसे बड़ा खतरा है। यह प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने के लिए जिम्मेवार है और इनसे निकलने वाले जहरीले रसायन भूजल को आसानी से प्रदूषित कर सकते हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से घातक जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधीक्षण यंत्री डॉ.एम.एल. पटेल ने जीवन शैली के लिए जन अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एस.एन. द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया।