यात्रा के दौरान खाना आर्डर करना हुआ बेहद आसान, जानें ट्रेन में कैसे मंगवाए अपना मनपसंद खाना

mukti_gupta
Published on:

भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बेहद सुखद खबर आयी है. अब यात्री सफर के दौरान किसी भी समय खाना आर्डर कर सकते है. भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की वेबसाइट के अलावा व्हाट्सऐप के जरिए भी खाना यात्री अब खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

इस सुविधा के तहत यात्री को व्हाट्सऐप के जरिए खाना ऑर्डर करने के लिए ट्रेन टिकट का PNR नंबर इस्तेमाल करना होगा। हालाँकि IRCTC ने इस सुविधा को फ़िलहाल कुछ सिमित रेलवे स्टेशन पर ही शुरू किया है, जो धीरे धीरे पुरे देश में सभी रेलवे स्टेशन पर भी मिलने लगेगा। अभी यह सुविधा वडोदरा, विजयवाड़ा, वारंगल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर, टूंडला समेत 100 A-1, A और B कैटेगरी रेलवे स्टेशन में है।

Also Read: Indore शहर की बेटी हुई सम्मानित, क्रिशा प्रजापति को मिला ओएमजी रिकॉर्ड ऑफ इंडिया 

व्हाट्सप्प के जरिये ऐसे करें फ़ूड आर्डर

आपको सबसे पहले ट्रेन यात्री मोबाइल में जूप व्हाट्सऐप चैटबॉट नंबर +91 7042062070 सेव करना होगा। इसके बाद खाना आर्डर करने के लिए व्हाट्सऐप में चैटबॉक्स ओपन करें, यहां पर अपना 10 अंकों का PNR नंबर डालें। इसके बाद जूप आपकी जानकारी को वेरिफाई करेगा। वेरिफाई प्रक्रिया के बाद अपकमिंग स्टेशन और रेस्टोरेंट को चुनें। जिसके बाद आप आपको पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करना होगा। स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही आपके पास खाना डिलीवर हो जाएगा।