देश और शहर हित के लिए बेहतर शिक्षा और हर वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले यही मेरा दृढ़ संकल्प है – सुरेश सिंह भदौरिया, चेयरमैन इंडेक्स समूह

Deepak Meena
Published on:

इंदौर. किसी देश और समाज की उन्नति के लिए बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य बेहद जरूरी है। इन दोनों पहलू के बिना देश और समाज की तरक्की की कल्पना नहीं की जा सकती है इसी को ध्यान में रखते हुए शहर की तरक्की के लिए इंडेक्स ग्रुप लगभग 30 साल से काम कर रहा है और शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। शहर हित में हर क्षेत्र में ग्रुप द्वारा दिए जा रहे योगदान का श्रेय इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया को जाता है। उन्होंने अपने शानदार नेतृत्व क्षमता, दृढ़ निश्चय, काबिलियत, मेहनत और ईमानदारी से वह पूरे ग्रुप को प्रगति की राह पर अग्रसर किया है। बचपन से ही संघर्ष के रास्तों से होते हुए सफल उद्यमी और समाजसेवी तक का सफर उन्होंने तय किया है।

शहर के साथ साथ पूरे प्रदेश में सुरेश सिंह भदौरिया एक आइकन हैं। वह बताते हैं कि मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा थी दुर्भाग्यवश वह बीमारी से पीड़ित हो गई थी लेकिन उस समय आधुनिक चिकित्सा के अभाव में उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पाया और वे जिंदगी की जंग हार गई। मां को खोने के बाद मैंने निश्चय कर लिया था कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करना है। इस दर्द से तो उभरा ही नहीं था कि मैंने अपने भाई को किडनी फेलियर के चलते खो दिया और पापा को ब्लड कैंसर की वजह से खोना पड़ा। तब मुझे लगा कि जब हम पर्याप्त संसाधन होने के बाद भी अपने परिवार के लोगों को नहीं बचा पाएं तो उन लोगों का क्या होता होगा जिनके पास इलाज के लिए पैसे तक नहीं होते है।

इसी बात ने मुझे ग्रामीण क्षेत्र और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधा मुहैय्या कराने के लिए प्रेरित किया। आज जब हमारे अस्पतालों से कोई मरीज स्वस्थ होकर जाता है तो लगता है कि यही मेरी मां को सच्ची श्रद्धांजलि है। संघर्षमय जीवन के बाद मुझे सफलता की मंजिल मिल सकी और यह समाज सेवा बहुत खुशी देती है।

उत्कृष्ट कार्य के लिए कई बार हुए सम्मानित

अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगुभाई पटेल द्वारा मध्यप्रदेश अलंकरण अवार्ड 2022 दिया गया। साथ ही 26 जनवरी 2021 को राज्य शासन द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा पुरस्कृत किया गया और 15 अगस्त 2021 को प्रभारी मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा शासन और प्रशासन के दिशा-निर्देशन में दो ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समय-समय विभिन्न सेवाकार्यों के लिए श्री भदौरिया जी को एमिनेंस अवार्ड और अन्य कई सम्मान एवं पुरस्कार मिल चुके हैं।

हर साल हजारों स्टूडेंट मेडिकल फील्ड में यहां से शिक्षा लेकर दे रहे देश में अपनी सेवाएं

चिकित्सा के क्षेत्र में इंडेक्स ग्रुप ने देश को कई डॉक्टर दिए हैं जो देश के कई हिस्सों में आज अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एमबीबीएस डॉक्टर पास आउट
इन दिनों मेडिकल इंडस्ट्री की जो सबसे बड़ी समस्या का सामना कर रहा है वो है मेडिकल प्रोफेशनल की कमी। डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनल्स की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल, फिजियोथेरपी, नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज शुरू किए है। जिससे की इंदौर की जनता को बेहतर डॉक्टर्स और मेडिकल प्रोफेशनल मिल सके। हर साल हमारे यहां से 250 एमबीबीएस डॉक्टर और 135 पीजी स्टूडेंट्स पास आउट होते हैं। हमारे सभी कॉलेजों को मिलाकर करीब चार हजार से अधिक विद्यार्थी विभिन्न कोर्सेज में पढ़ाई कर रहे हैं। वही इंडेक्स ग्रुप द्वारा संचालित माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के जरिए देश के भविष्य की नींव को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। बच्चों को पढ़ाई के साथ उन्हें एंटरप्रेन्योरशिप, रिसर्च और स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर करते हैं। हम मकसद पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट पर फोकस करना है। जिससे की यहां पढ़ने वाला बच्चा भविष्य की सभी जरूरतों के अनुसार पूरा हो। इंडेक्स स्पेशल बच्चों के लिए भी स्कूल की व्यवस्था की है ताकि इन बच्चों को भी अच्छी एजुकेशन देकर समाज के मुख्यधारा के साथ जोड़ा जा सके। इंदौर में विशेष बच्चों के इस स्कूल में 120 और देवास में 60 दिव्यांग बच्चों की भोजन और शिक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

चिकित्सा शिक्षा और अन्य समाज सेवा के क्षेत्रों में अव्वल है इंडेक्स ग्रुप

इंडेक्स समूह शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में समाज सेवा के मकसद से कार्यरत हैं। बेहतर स्वास्थ्य के मकसद से इंडेक्स और अमलतास मेडिकल अस्पताल शहर और देश हित में कार्य कर रहा है दूसरी ओर समाज के हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने के मकसद से मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह के मेडिकल सहित विभिन्न संस्थान एक मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं ताकि समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे ग्रुप ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किए हैं। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन और इंदौर के अमलतास एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी, मयंक वेलफेयर सोसायटी के भी चेयरमैन के तौर पर जाना जाता है। चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में इनका 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। जीवन में चुनौतियां तो हमेशा आती रही लेकिन कभी भी आदर्शों के साथ समझौता नहीं किया। उन्होंने प्रदेश में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के मकसद से खुद को इस क्षेत्र को समर्पित कर दिया है।

सरकारी आदेश से पहले कोविड के लिए खोल दिया अपना अस्पताल

हर विपरीत परिस्थिति में इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन शहर और प्रदेश के नागरिकों के साथ खड़े रहे कोविड की पहली लहर के दौरान मेडिकल कॉलेजों और हॉस्पिटल को हॉस्पिटल कोविड पेशेंट्स के लिए खोल दिए थे। उन्होंने इस जन सेवा के लिए सरकार के किसी फरमान का इंतजार नहीं किया। साथ ही कोविड के दौरान हमने जरूरतमंद लोगों को निशुल्क इलाज भी मुहैय्या कराया। वह हमेशा अपने स्टाफ के साथ एक फ्रेंडली वातावरण में रहते हैं साथ ही उनकी हर समस्या को सुनकर उसका निदान भी करते हैं। कोविड के दौरान ही इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में दो नए ऑक्सीजन प्लांट्स लगाएं, जिससे की किसी भी पेशेंट्स को ऑक्सीजन की कमी न हो। इसमें से एक 5 करोड़ की लागत से बना था और वह एमपी का जो हाईएस्ट कैपिसिटी वाला ऑक्सीजन प्लांट था। इसके अलावा मैं रात -रात भर जागकर मरीजों के लिए स्वयं ऑक्सीजन और रेमडेसिवर का इंतज़ाम किया। ताकि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में अपने परिजनों को ना खोना पड़े।

कोविड़ के दौरान चिकित्सा सेवा में अग्रणी रहा इंडेक्स ग्रुप

हमेशा से जनसेवा में अग्रणी रहने वाले इंडेक्स ग्रुप द्वारा संचालित अस्पतालों में कोरोना महामारी में 15 हजार से ज्यादा मरीज़ों को इलाज कर दवाइयां दी गई। ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज़ों की सर्जरी व इलाज कर उन्हें राहत प्रदान की गई। इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर में एक हज़ार बेड्स और अमलतास हॉस्पिटल देवास में 550 बेड्स कोविड मरीजों के इलाज के लिए मध्य प्रदेश सरकार से अधिकृत थे। हमारे दोनों स्वास्थ्य संस्थान में 10 हजार से ज़्यादा कोविड मरीजों की सेवा कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह और प्रशासन के टीम के साथ मिलकर इंदौर का सबसे बडा राधास्वामी कोविड केयर सेंटर भी हमारी टीम ने बखूबी संभाला। मप्र सरकार, इंडेक्स समूह और प्रशासन के कारण कई लोगों को जीवनदान मिल सका। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा सपना 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 100 करोड़ टीकाकरण लक्ष्य में अपना योगदान दिया गया।

समस्या के समाधान पर विचार करेंगे तो हल जरूर मिलेगा

जीवन में चुनौती और परेशानियों का आना तो हर किसी के मुकद्दर का हिस्सा है। पर उस समय बजाए चिंता करने के हमें धैर्य रखते हुए यह सोचना चाहिए कि उस परेशानी का क्या हल निकाला जा सकता है। जब हम समस्या के बजाए समाधान पर ध्यान देने लगेंगे तो हल भी मिलते चले जाएंगे। अपना लक्ष्य पाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करें। सभी को साथ लेकर चलें क्योंकि सफलता कभी भी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरी टीम की मेहनत से मिलती है और हमें इसी पर कार्य करना है।

चिकित्सा क्षेत्र के साथ शहर को मिलेगी अन्य सौगात

शहर के लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने के लिए सुपर स्पेशलिटी विभाग शुरू किया है। इसके साथ ही इंदौर में हाईटेक इक्युपमेंट से लैस क्रिटिकल केयर यूनिट है जहां एक्सपर्ट मेडिकल प्रोफेशनल पेशेंट की हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखते हैं और उसे तेजी से रिकवर करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही, ट्रॉमा सेंटर, इमरजेंसी मेडिसिन यूनिट भी है, साथ ही कैथ लैब सिटी स्कैन कॉर्निया इंप्लांट की सुविधा भी उपलब्ध है। हमारे पास सभी हाई टेक मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध है जिसकी मदद से हम सभी प्रकार की बड़ी आपदाओं से लड़ने में सक्षम है। हमरा लक्ष्य ग्रामीण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है। देवास में 1000 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के माध्यम से हम देवास के मरीजों के साथ आष्टा उज्जैन आगर-मालवा शाजापुर व अन्य आस-पास के ग्रामिण क्षेत्रों के लोगों को अत्याधुनिक मेडिकल सुविधा मुहैय्या करना चाहते है। इसके साथ ही इंदौर के लोगों के लिए हम स्किम नम्बर 140 में 300 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है, जो जनता की सेवा के लिए अगले साल तक तैयार हो जाएगा। यह मेडिकल हब बनकर उभरे इंदौर को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा। शहर में होने वाले बड़े आयोजनों को देखते हुए जल्द ही शहर को एक फाइव स्टार होटल की सौगात देने जा रहे है। हमारा प्रयास है कि ये पूरे सेंट्रल इंडिया का अब तक का सबसे बेस्ट फाइव स्टार होटल हो।