IT विभाग के बयान में अभिनेत्री के पास मिले 5 करोड़ कैश लेने के सबूत, जांच जारी

Share on:

आयकर विभाग ने हाल ही में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, विकास बहल और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी फैंटम फिल्म्स से संबंधित है। दरअसल, आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी मुंबई में कई जगहों पर की जा रही है। इसी क्रम में आयकर विभाग ने चार कंपनियों फैंटम फिल्म, क्वान, एक्सीड के साथ रिलायंस एंटरटेनमेंट पर भी छापेमारी की है।

आयकर विभाग के छापेमारी के बाद से चलते पुणे में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से आयकर विभाग द्वारा पूछताछ जारी है जिसके बाद आज आयकर विभाग ने अपना बयान जारी किया है जिसमे उनका कहना है कि “सर्च के दौरान इन प्रोडक्शन हाउस के आय और शेयर में बड़े पैमाने पर हेराफेरी के सबूत मिले हैं”

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के इस बयान में कहां है कि विभाग को 350 करोड़ रुपये की टैक्स गड़बड़ी का पता चला है, इतनी बड़ी राशि का कंपनी के पास कोई जवाब नहीं है और अभिनेत्री तापसी पन्नू के पास से 5 करोड़ का कैश राशि के साक्ष्य रिकवर हुआ है आगे अभी भी जाँच जारी है।

साथ ही इससे ज्यादा बड़ी रकम के बारे में विभाग द्वारा जाँच की जा रही और इसी बीच कंपनियों के डिजिटल डेटा भी जब्त कर लिए गए है जिन्हे भी खंगाला जा रहा है। इतना ही नही विभाग को तलाशी के दौरान 7 बैंक लॉकर्स मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है।