ISSF World Cup 2021: शूटर राही सरनोबत ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

Shivani Rathore
Published on:

ओसियेक: क्रोएशिया में चल रहे ISSF निशानेबाजी विश्व कप में भारत की राही सरनोबत ने आज इतिहास रच दिया. उन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया और उन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कुल 50 में से 39 स्कोर करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

भारत को पहला गोल्ड
सबसे बड़ी ख़ुशी की बात इस लिए है भारत के लिए क्योंकि आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) में भारत के लिए यह पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारतीय निशानेबाजों ने एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। वहीं युवा खिलाड़ी मनु भाकर (Manu Bhaker) 7वें स्थान पर रहीं।

मनु ने किया निराश
वहीं 19 वर्षीय मनु भाकर ने क्वालिफाइंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, फाइनल में वह अपने अपनी लय को बरकरार नहीं रख सकी। उन्होंने क्वालिफाइंग राउंड में 588 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। मनु ने फाइनल में 25 में से 11 का स्कोर किया और वह सातवें स्थान पर रहकर पदक की दौड़ से बाहर हो गई।

 

ये निशानेबाज भी जीत चुके हैं पदक
क्रोएशिया में जारी विश्व कप में भारत ने इससे पहले एक रजत और दो कांस्य पदक जीते थे। 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड स्पर्धा में मनु और सौरभ चौधरी ने रजत पदक जीता था। वहीं मनु ने राही और यशस्वनी देशवाल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था। इससे पहले पुरुषो के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ कांस्य पदक जीत चुके हैं।