इजराइल ‘बंधकों की रिहाई के मुद्दे पर’ हमास की हर बात नहीं मानेगा – प्रधानमंत्री बेंजामिन की चेतावनी

Share on:

बंधकों की रिहाई के मुद्दे पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि वे हमास की हर बात नहीं मानेंगे। बंधकों की रिहाई के मामले पर नेतन्याहू ने कहा की हमास रिहाई के मुद्दे पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। गाजा में अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए हमास रिहाई के बदले में वहां स्थायी युद्धविराम चाहता है। आतंकी संगठन की हर बात इजरायल नहीं मानेगा चाहे कुछ भी हो जाये।

गाजा युद्ध में इजरायली सैनिकों की मौत का आंकड़ा अब तक 225 पहुँच गया है। आपको बता दें की यह युद्ध करीब पिछले 4 महीने से जारी है। सार्जेंट शिमोन सेहोशुआ असुलिन (24) जो की दक्षिण गाजा में लड़ रहे थे, उनकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद मृतक सैनिकों की संख्या और भी बढ़ गयी है। दूसरी तरफ गाजा में मारे गए अब तक फलस्तीनियों की संख्या 27,500 के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। इन सब के दौरान ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कह दिया है की इस मुद्दे पर हमास की हर बात नहीं मणि जाएगी।

इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा है की बंधकों की रिहाई के मामले पर काफी ज़्यादा दबाव की निति चल रही है। गाजा में अपनी सत्ता बनाये रखने के लिए हमास वहां युद्धविराम चाहता है। हजारों आतंकी और अपराधी जो की इजराइल की जेलों में बंद हैं हमास उनकी रिहाई चाहता है। इसलिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि आतंकी संगठन की हर बात नहीं मानी जाएगी।