नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण रोज तेजी से आकड़ों को छूते जा रहा है। वही, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लागू कर दिया था। हालांकि, कुछ समय बाद पाबंदी हटा दी गई थी। लेकिन, अब इसराइल ने संक्रमण पर काबू पाने के लिए एक बार फिर देशभर में लॉकडाउन लगाने जा रहा है। लॉकडाउन के तहत यहूदी नव वर्ष से कड़े प्रतिबंध लागू होंगे।
बता दे कि, शुक्रवार से इसराइल में दूसरा लॉकडाउन लागू किया जायेगा। यह लॉकडाउन तीन हफ़्तों तक चलेगा। वही, प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि,”इस कदम की “हमें भारी क़ीमत चुकानी होगी”, लेकिन इसराइल में अब रोज़ाना संक्रमण के 4,000 मामले सामने आ रहे हैं।”
वही, इसराइल में लॉकडाउन ऐसे समय में लगने जा रहा है, जब अहम यहूदी त्योहार आ रहे हैं। साथ ही इस लॉकडाउन में एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है और साथ ही सत्ताधारी गठबंधन से अपनी पार्टी का समर्थन वापस लेने की धमकी भी दी है।
बता दे कि, इसराइल में क़रीब 90 लाख की आबादी है। जिसमे से 1,108 मौतें हो चुकी हैं और संक्रमण के 153,000 से ज़्यादा मामले सामने आये है।