शहर में बालिकाओं को रियायत दरों पर शिक्षा देने में इस्लामिया करीमिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल कई सालों से है कार्यरत

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। बेहतर समाज की कल्पना तभी की जा सकती है जब शिक्षा का स्तर ऊपर हो वर्तमान समय में शिक्षा को व्यवसाय बना लिया गया है इस वजह से कई मध्यमवर्गीय और गरीब घर के बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए इस्लामिया कारिमिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना इस्लामिया करीमिया सोसाइटी के अंतर्गत 1985 में की गई थी। वर्तमान में शफीक मुल्तानी सर के मार्गदर्शन में सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले इस स्कूल का संचालन बेहतर तरीके से किया जा रहा है। स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ कई प्रकार के सेमिनार और एक्टिविटी का आयोजन किया जाता है जिसमें इन छात्राओं को देश-दुनिया की तालीम दी जाती है। स्कूल में प्रिंसिपल सबिहा लोधी के मार्गदर्शन में छात्राएं बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रही है।

सवाल. स्कूल में किन-किन सब्जेक्ट्स में शिक्षा प्रदान की जाती है?

जवाब. स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए वाइस प्रिंसिपल तलत अफसर मैडम ने बताया कि इस्लामिया कारिमिया स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक की छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसमें लगभग सारे कोर्स में शिक्षा दी जाती है जिसमें मैथ्स, साइंस, कॉमर्स, आर्ट, कंप्यूटर, होम साइंस और अन्य कोर्सेज में शिक्षा प्रदान की जाती है। स्कूल में हिंदी और इंग्लिश दोनों ही माध्यमों में शिक्षा दी जाती है स्टूडेंट अपनी सहूलियत के हिसाब से भाषा का चयन कर उसमें शिक्षा हासिल करते हैं।

सवाल. स्कूल में छात्राओं को और क्या-क्या फैसिलिटी दी जाती है, और फीस स्ट्रक्चर क्या रहता है?

जवाब. वर्तमान समय में शिक्षा का क्षेत्र व्यवसाय बनकर उभरा है इसी को ध्यान में रखते हुए मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को रियायत दरों पर बेहतर शिक्षा देने के मकसद से बहुत ही कम फीस पर यहां पर शिक्षा दी जाती है।बालिकाओं को स्कूल में एडमिशन लेने के पश्चात हर प्रकार की फैसिलिटी दी जाती है जो उनकी शिक्षा के लिए जरूरी है क्लासरूम में कंप्यूटर और अन्य दुनियावी तालीम दी जाती है साथ ही स्कूल में पढ़ाई करने के लिए बच्चियों के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था भी की गई है। स्कूल में साइंस और मैथ्स के स्टूडेंट के लिए एक बड़ी लैब भी तैयार की गई है। वही अटल इनोवेशन सेंटर के माध्यम से बच्चों को नई टेक्नोलॉजी और अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है। स्कूल में शहर के विभिन्न कोनों से बच्चे आते हैं उनके आने जाने के लिए बस फैसिलिटी भी प्रोवाइड करवाई जाती है। इसी के साथ स्कूल में छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के इनडोर एक्टिविटी गेम्स का आयोजन भी किया जाता है जिसमें वह पार्टिसिपेट कर इंजॉय करते हैं।

सवाल. स्कूल की लड़कियों में जागरूकता के लिए किस प्रकार के सेमिनार का आयोजन किया जाता है?

जवाब. लड़कियों में उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी के लिए स्कूल में कई प्रकार के सेमिनार आयोजित किए जाते हैं जिसमें शहर के डॉक्टर आकर उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करते हैं साथ ही लड़कियों के मन में किसी बात की हेजिटेशन या अन्य समस्या होने पर टीचर भी उनकी काउंसलिंग करती हैं। इसी के साथ देश और दुनिया में अन्य चीजों से संबंधित जानकारी भी सेमिनार के माध्यम से छात्राओं को दी जाती है ताकि उनमें हर चीज के प्रति अवेयरनेस रहे।

सवाल. स्कूल में स्टूडेंट को बेहतर शिक्षा देने के लिए किस प्रकार के टीचर अप्वाइंट किए जाते हैं?

जवाब. बेहतर शिक्षा बेहतर मार्गदर्शन से आती है इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल में ऐसी टीचर को अप्वॉइंट किया गया है जिन्होंने इस फील्ड में एक लंबा अनुभव हासिल किया है वही सारी टीचर ने अपने अपने क्षेत्र में टॉप लेवल की शिक्षा हासिल कर रखी है। जिसका फायदा स्कूल के स्टूडेंट को मिलता है और हर साल स्कूल की बच्चियां टॉप रैंक हासिल करती है।