क्या फ्रिज में जमी काली फफूंद ही है “ब्लैक फंगस”, जानिये क्या है सच

Share on:

देश में अभी भी कोरोना से ही पीछा नहीं छूटा था इस बीच एक और संक्रमण तेज़ी से फैलता जा रहा है, इतना ही नहीं इस संक्रमण के नए ने प्रकार भी सामने आ रहे है। ऐसे में कई राज्यों में ब्लैक फंगस के इतने ज्यादा मरीज मिलने से लोगों के मन में इस बीमारी को लेकर दर भी बढ़ रहा है, उस पर से भी सोशल मिडिया द्वारा फैलाई जा रही अफवाहें लोगों को और भी डरा रही है, और इन्ही ही अफवाहों में से एक है फ्रिज में रखी सब्जियों से भी होता है काला फंगस जिससे लोग काफी डरे हुए है।

आज के समय में हर सख्श बिना कुछ सोचे सोशल मिडिया पर चल रही अफवाहों पर विश्वास कर लेते है, जिस कारण उनके मन में दर बढ़ता है जाता है, लेकिन ज्यादा तर खबरों का असल में कोई प्रमाण नहीं होता है। ऐसा ही एक पोस्ट ब्लैक फंगस को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे कहा गया है कि जब आप प्याज खरीदते हैं तो इसके ऊपर यदि काली परत बैठी हुई तो समझिए यह ब्लैक फंगस है, और फ्रिज में रखे अन्य समान पर भी यह ब्लैक फंगस आ जायेगा जिसके बाद आपको ब्लैक फंगस संक्रमण हो जाएगा।

लेकिन यह खबर सत्य नहीं असल में फ्रिज के अंदर जो काली काई जमी होती है या प्याज पर जो काली परत होती है उसका संबंध ब्लैक फंगस से नहीं है। इस बात का कोई प्रमाण नहीं है और इस अफवाह से लोगों को दूर रहने के लिए AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि ब्लैक फंगस का नाम ही गलत है, क्योंकि ब्लैक फंगस काले रंग का नहीं होता। आगे उन्होंने यह साफ़ बताया है कि ब्लैक फंगस के कारण स्किन में ब्लड सप्लाई रूक जाती है जिससे स्किन पर काला धब्बा पड़ने लगता है, शायद यही कारण है कि ब्लैक फंगस या फंफूद नाम पड़ गया है, ब्लैक फंगस का नाम mucormycosis है।