क्या देशभर में ठप हो रहा वैक्सीनेशन अभियान? अब तक सिर्फ चार करोड़ लोगों को लगे दोनों डोज

Share on:

देशभर में वैक्सीन की कमी के चलते कई राज्यों में वैक्सीनेशन अभियान पूरी तरह सुस्त पड़ा है. 130 करोड़ की आबादी में अब तक जहां 17.72 करोड़ लोगों को वैक्सीन का टीका लगा है वहीं सिर्फ 4 करोड़ लोग ही ऐसे हैं जिनको वैक्सीन के दोनों डोज लग पाए. जानकारी के मुताबिक, अब तक भारत की सिर्फ 10% जनसंख्या को कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगी है और सिर्फ 2% जनसंख्या को दोनों डोज लग चुकी है.

ऐसे में अगर भारत हर्ड इम्युनिटी के करीब भी पहुंचना चाहता है तो उसे 18 साल से अधिक के हर 5 में से 3 लोगों को वैक्सीन लगानी होगी यानी करीब 64% लोगों को. 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किए जाने से दो दिन पहले 28 अप्रैल को केंद्र सरकार ने कोवीशील्ड की 11 करोड़ और कोवैक्सिन की 5 करोड़ डोज का ऑर्डर भी दिया था। लेकिन इन वैक्सीन की डिलीवरी मई, जून और जुलाई में अलग-अलग की जानी है.