क्या नर्मदा परियोजना पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है

Share on:

क्या अब इस बात पर भरोसा कर लिया जाना चाहिए कि इंदौर की नर्मदा परियोजना जिससे पूरे शहर को पानी मिलता है वह पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि पिछले 17 दिनों में मात्र 2 दिन ही लोगों को पानी मिल पाया है, इसमें भी एक दिन तो पानी ठीक मिला और 1 दिन ना के बराबर ।

हालात इतने बदतर हैं कि लोग एक एक कैन पानी के लिए यहां से वहां तक भटक रहे हैं और यशवंत क्लब की टंकी जो कि कभी भी खाली नहीं रहती वहां पर भी पानी पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। ऐसा प्रतीत होता है कि इंदौर में जन समस्याओं की ओर ध्यान देना प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यही वजह है कि पिछले 17 दिनों में पानी को लेकर जो हाहाकार मचा है उसकी कहीं कोई गूंज सुनाई नहीं दे रही है।

नर्मदा परियोजना की ओर से भी यह जानकारी नहीं दी जाती कि पानी आखिर कब मिलेगा ? पिछले 17 दिनों से शहर की अधिकांश टंकियां खाली पड़ी है और लोग यहां से वहां भटक रहे हैं। इंदौर में पहले से ही मात्र एक दिन छोड़कर पानी भी आता है यानी महीने भर में मात्र 15 दिन पानी मिलता है लेकिन उसमें भी पिछले 17 दिनों से पानी के कोई ठिकाने नहीं है। इसको लेकर ना तो कोई जनप्रतिनिधि हल्ला मचा रहे हैं और ना ही नगर निगम ध्यान दे रहा है। कुल मिलाकर यह मान यह जाना चाहिए कि इंदौर में नर्मदा परियोजना पूरी तरह से तबाह हो चुकी है।