Vijay Deverakonda संग रिलेशनशिप में है नेशनल क्रश Rashmika Mandanna? वीडियो से फैंस को दिया हिंट

Simran Vaidya
Published on:

सबके दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत श्रीवल्ली यानी की रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा की टॉप अभिनेत्री हैं। यहां तक ही नहीं साउथ में बेतहाशा नाम कमाने के बाद भी रश्मिका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना एक अलग मुकाम बना लिया हैं। 5 अप्रैल 2023 को एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन जश्न किया है। अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फैंस को धन्यवाद बोलती है कि उन्होंने उनके जन्मदिन पर बर्थडे विश किया। वहीं लोगों का ध्यान वीडियो में दिख रहे इंटीरियर पर गया है। जिसके बाद ऐसे कयास लगाने शुरू कर दिए कि रश्मिका मंदाना ने अपना जन्मदिन रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ सेलिब्रेट किया है।

विजय देवरकोंडा के साथ रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, जानिए आखिर  क्या कुछ बताया?

 

क्या विजय देवरकोंडा के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🦋RASHMIKA MANDANNA🦋 (@rashmikamandanna5915)

साउथ की और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने बर्थडे के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री अपने फैंस को धन्यवाद कर रही हैं, जन्होंने उन्हें विश किया। असल में जिस जगह से रश्मिका ने अपना एक वीडियो साझा किया। उसी जगह से विजय भी सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर कर चुके हैं। ऐसे में लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि दोनों ने एक साथ अभिनेत्री का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।

Also Read – Vaishakh Month 2023: आज से प्रारंभ हो रहा है वैशाख का महीना, भगवान विष्णु की विशेष कृपा पाने के लिए जरूर करें ये 5 उपाय

रश्मिका मंदाना ने की ऐसी प्रतिक्रिया

इसी के साथ फैंस ने सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि रश्मिका और विजय एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यहां तक ही नहीं एकसाथ एक ही घर में रह रहे हैं। अफेयर की खबरों पर रश्मिका ने प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री रश्मिका ने सोशल मीडिया पर लिखा- अईयो, इतना ओवरथिंक मत करो बाबू साथ हंसने वाला इमोजी भी पोस्ट किया है।

काफी समय से उड़ रही है अफवाह

vijay deverakonda share his feelling with rashmika mandanna says you are  beautiful and whenever i take your name everyone start giggling -  Entertainment News India - विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और साउथ की टॉप एक्ट्रेस श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका का नाम एक साथ इससे पहले भी जोड़ा जा चुका है। इससे पहले मालदीव ट्रिप के बीच दोनों की फोटो की वजह से उनकी डेटिंग की खबरों को हवा मिली थी। आपको बता दें कि रश्मिका और विजय एक साथ फिल्म डियर कॉमरेड और गीता गोविंदम में नजर आ चुके हैं।