क्या उर्वशी रौतेला-गुरु रंधावा के बीच चल रहा है ईलू-ईलू? जानें इस तस्वीर से सच्चाई

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं। उर्वशी भले ही बॉलीवुड के बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वह अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए एंटरटेन करती रहती हैं। वह अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती है। लेकिन इन दिनों वह ईलू-ईलू के चलते सुर्ख़ियों में है। जी हां हाल ही में उर्वशी ने सिंगिंग सेंसेशन गुरु रंधावा के साथ फोटो शेयर किया है। जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।

इस फोटो को शेयर करते हुए उर्वशी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मर जाएंगे, मर जाएंगे। लोग कयास लगाने लगे कि शायद दोनों की बीच में कुछ ईलू-ईलू चल रहा है। बता दे, इन दोनों की दोस्ती काफी लंबे समय से है। ये दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किये जाते है। बताया जा रहा है कि ये दोनों जल्द ही साथ में नजर आने वाले है। उनकी एक वीडियो आने वाली है जिसका नाम है मर जायेंगे।

उर्वशी रौतेला, गुरु रंधावा, Urvashi Rautela, Urvashi Rautela new Post, Guru Randhawa, Social Media, Mar JayengePunjabi singer, Punjabi singer, Mar Jayenge song shoot

दरअसल, उर्वशी रौतेला का ये साल का तीसरा म्यूजिक वीडियो होने वाला है। इससे पहले उन्होंने ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ और ‘तेरी लोड वे’ में नजर आ चुकी हैं। आपको बता दे, गुरु रंधावा लम्बे समय से उर्वशी के साथ एक म्यूजिक एल्बम करना चाहते थे, लेकिन अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग की वजह से नहीं दोनों टाइम नहीं निकाल पा रहे थे। इसके अलावा वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द जिओ स्टूडियोज की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हूडा के साथ नजर आने वाली हैं। साथ ही वह मुहम्मद रमदान के साथ ‘वर्सस’ में भी नजर आएंगी।