मेमोरियम सेगमेंट में शामिल इरफ़ान खान के नाम के साथ हुई बड़ी गलती

Rishabh
Published on:

मुंबई: इरफ़ान खान उन कलाकारों में से है जिनकी अदाकारी को लोग कभी नहीं भूल सकते है, और फिल्म जगत में छोटी सी सीढी से आज इतने बड़े मुकाम तक उनके पहुंचने की कहानी भी बड़ी रोमांचक रही है, लेकिन पिछले साल अचानक से उनका दुनिया को यू अलविदा कह जाना काफी चौका देने वाला अनुभव था। इरफ़ान ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपने अभिनय की बेहतरीन छाप छोड़ी है, लेकिन अमेरिका के 32वें प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड में दिवंगत इरफ़ान का नाम गलत पढ़ा गया, जोकि बहुत बड़ी चूक है।

बता दें कि प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड मेमोरियम सेगमेंट में दिवंगत अभिनेता इरफान खान को सम्मानित तो किया गया लेकिन जब इस सेरेमनी में उनका नाम पढ़ा गया तो उसमे इतनी बड़ी चूक हो गई, उन्होंने केवल इसे गलत पढ़ा ही नहीं बल्कि लिखा भी गलत ही था।

अमेरिका के इस इतने बड़े अवार्ड फंक्शन में एक्टर इरफ़ान खान का नाम Irrfan Khan के बजाय Irrif Kahn लिखा गया इसी गलत नाम को पढ़ा भी गया।
इस फंक्शन में मेमोरियम सेगमेंट सेरेमनी में के हॉलीवुड अभिनेता किर्क डगलस और चैडविक बोसमैन को भी याद किया गया।

बता दें कि इरफ़ान की हॉलीवुड में भी कई बेहतरीन फिल्मे थी जिनमे ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘इन्फर्नो’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘पजल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इतना ही नहीं अमेर‍िकन न्यूज वेबसाइट वेराइटी की रिपोर्ट के अनुसार इरफान उन 21 सेल‍िब्र‍िटीज की लिस्ट में थे जिन्हें ‘In Memoriam’ सेग्मेंट में याद किया गया। यह इवेंट बुधवार को वर्चुअली आयोजित किया गया था। इरफ़ान खान का निधन 29 अप्रैल को पिछले वर्ष हुआ था और उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी।