ट्रंप पर ईरानी राष्ट्रपति के विवादित बोल, बताया हत्यारा और आतंकवादी

Akanksha
Published on:

तेहरान : अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति पर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने विवादित बयान दिया है. अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति ट्रंप की हार पर रूहानी ने ख़ुशी जताई है और उन्होंने बुधवार को कहा कि, उनका देश अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पद से हटने से बहुत खुश है. बता दें कि ट्रंप के कार्यकाल में इस्लामी गणतंत्र पर बहुत अधिक दबाव डाला गया था. ट्रंप इस्लामी ताकतों के ख़िलाफ़ थे. उन्होंने अपने देश में भी इस्लाम को लेकर कई प्रकार की पाबंदियां लगा रखी थी. हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को जीत मिली है और वे अब अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनेंगे. आधिकारिक रुप से ट्रंप की हार की घोषणा हो चुकी है.

ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने डोनाल्ड ट्रंप पर आक्रामक रूख अपनाया. उन्होंने ट्रंप को हत्यारा और आतंकवादी तक कह दिया. रूहानी ने बुधवार को एक भाषण के दौरान कहा कि, ‘हम बाइडेन के आने को लेकर बहुत खुश नहीं हैं, लेकिन हम ट्रंप के जाने पर बहुत खुश हैं. कुछ लोगों का कहना है कि आप बाइडेन के आने से अति उत्साहित हैं. ये ऐसा नहीं हैं, लेकिन हम ट्रंप के पद से जाने पर बहुत खुश हैं.’

हत्‍यारा’ भी कहा…

हसन रूहानी ने ट्रंप पर भड़कते हुई आगे कहा कि, ‘भगवान का शुक्र है कि ये ट्रंप के आखिरी दिन हैं.’ आगे उन्होंने होने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप को ‘तानाशाह, सबसे अनियंत्रित, कानून न मानने वाला राष्ट्रपति, आतंकवादी और हत्यारा’ भी कह डाला. उनके इस बयान से समझा जा सकता है कि, ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति होने से ईरान काफी नाखुश था. ईरानी राष्ट्रपति रूहानी के विवादित बोल साफ़ तौर पर इस बात की पुष्टि भी करते हैं. बता दें कि जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. वहीं कमला हैरिस अमेरका की उपराष्ट्रपति बनेगी. अमेरिका के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई महिला उपराष्ट्रपति बनेगी.