Indore News : iRAD ऐप का ई-रिव्यू वर्चुअल ब्रेनस्टोर्मिंग सेशन संपन्न

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (iRAD ऐप) से सड़क दुर्घटनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रगति की समीक्षा के लिए पीटीआरआई एवं एनआईसी द्वारा इंदौर जोन का वर्चुअल रिव्यू सेशन आयोजित किया गया। बैठक में एडीजी श्री डी.सी. सागर ने इंदौर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश जोशी, श्री प्रशांत चौबे, श्री पुनीत गेहलोद से IRAD ऐप में किए गए कार्यों की जानकारी ली।

उन्होंने रावजी बाजार थाना प्रभारी सविता चौधरी से रावजी बाजार थाना क्षेत्र में iRAD ऐप पर किये गये कार्यों को भी जाना। बताया गया कि इंदौर जिले के सभी 45 पुलिस स्टेशन द्वारा iRAD ऐप पर अभी तक सड़क दुर्घटनाओं के 1442 मामले दर्ज किए जा चुके हैं एवं निरंतर घटना स्थल पर पहुंच कर ऐप के माध्यम से मामले दर्ज किये जा रहे हैं।

एडीजी श्री डी.सी. सागर ने इंदौर को उत्कृष्ठ कार्य करने पर बधाई देते हुए कार्यों की सराहना की । इस रिव्यू मीटिंग में पी.टी.आर.आई से एडीजी श्री डीसी सागर, एनआईसी से श्री अमर कुमार सिन्हा, श्री स्वदेश श्रीवास्तव एवं राज्य तकनीकी विश्लेषक श्री गौतम दये, इंदौर से एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, श्री राजेश व्यास, श्री प्रशांत चौबे , श्री शशिकांत कनकने, श्री पुनीत गेहलोद, श्री राजेश रघुवंशी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती सुनीता जैन एवं डिस्ट्रिक्ट रोलआउट मैनेजर श्री अभिलाष सिंह सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे।