चंपत राय के समर्थन में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इक़बाल, दिया ऐसा बयान

Akanksha
Published on:

अयोध्या : बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महामंत्री चंपत राय के समर्थन में अपनी बात रखीं है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या धार्मिक स्थल है और यहां जो भी धर्म-कर्म की नियत से आता है उसे रोका नहीं जा सकता.

इक़बाल अंसारी ने साथ ही लोगों से अपील की और कहा कि अयोध्या में पधारने वाले लोग अच्छा काम करें और साथ ही संतों का भी ध्यान रखा जाए. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के समर्थन में आते हुई इक़बाल ने कहा कि ‘जहां तक सवाल है चंपत राय की बात का तो साधु समाज के पास क्रोध नहीं आशीर्वाद होना चाहिए.’

आपको जानकारी के लिए बता दें कि चंपत राय ने विश्व हिंदू परिषद के उस बयान का खंडन किया था, जिसमें यह कहा गया था कि अगर उद्धव ठाकरे अयोध्या आएंगे और संत समाज उन्हें रोकेगा तो विहिप संत समाज के साथ खड़ा रहेगा. बता दें कि बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ने के बाद विहिप की ओर से यह बयान सामने आया था.