IPS सुबोध कुमार जायसवाल ने CBI चीफ पद का संभाला कार्यभार, 2023 तक है कार्यकाल

Rishabh
Published on:

महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी सुबोध कुमार जायसवाल ने आज यानी बुधवार को सीबीआई के नए निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला लिया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी. रमना, विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली हाई पावर कमिटी ने एक बैठक में सीबीआई के निदेशक के रूप में सुबोध कुमार जायसवाल के नाम पर मुहर लगाई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जायसवाल 1985 बैच के आईपीएस के अधिकारी हैं और वह पूर्व में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पद पर रहे हैं. सीबीआई में डायरेक्टर बनने से पहले वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक थे. जायसवाल का कार्यकाल दो साल का होगा. केंद्र सरकार ने मंगलवार को ही जायसवाल की नियुक्ति की जानकारी दी थी.

जायसवाल देश के कई बहुचर्चित मामलों की जांच कर चुके हैं. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के दौरान वह मुंबई के पुलिस कमिश्नर (जून 2018 से फरवरी 2019 तक) भी रह चुके हैं. इसके बाद दोबारा केंद्र की ओर से प्रतिनियुक्ति पर बुलाए जाने से पहले वह महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक भी रहे. जायसवाल को इंटेलिजेंस ब्यूरों और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) में काम करने का लंबा अनुभव है, खासकर रॉ में उन्होंने करीब 10 साल बिताए हैं. हालांकि, उनके पास सीबीआई में काम करने का अनुभव नहीं है.