आईपीएस एकेडमी के अध्यापकों सहित कर्मचारियों ने लगवाया कोविड का टीका

Share on:

कोरोना के बढ़ते हुए मामलो को मद्देनज़र रखते हुए इंदौर आईपीएस अकादमी द्वारा एक अनूठी पहल की गयी है। जिसके तहत अकादमी के अध्यापको सहित चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का टीकाकरण करवाया गया। राज्य शासन के साथ मिल कर वैक्सीनेशन ड्राइव करने वाली यह, मध्यप्रदेश की पहली निजी शिक्षण संस्था है। इस ड्राइव के अंतर्गत पहले दिन 140 से ऊपर टीकाकरण किये गए। यह कार्य इंडेक्स मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की अनुभवी डॉक्टर्स टीम के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर आईपीएस अकादमी के प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट अचल चौधरी ने कहा कि अकादमी में कार्यरत सभी व्यक्ति एक परिवार की तरह है, और परिवार की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। इसीलिए हम हर प्रकार से अपने सदस्यों का ध्यान रखते है। उन्होंने कहा कि अकादमी विगत 26 वर्षो से शहर के विकास में सहयोगी है और यहाँ पर कार्यरत कई सदस्य करीबन 20 वर्षो से ज़्यादा समय से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। अकादमी आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य सतत करती रहेगी। रजिस्ट्रार श्री रवि सक्सेना, एच आर डायरेक्टर श्री अरुण मोगरे, सीएसआर हेड नेहा शर्मा द्वारा इस अभियान को सफलता पूर्वक किया गया।