इंडियन क्रिकेट की हिस्ट्री में 18 अप्रैल का दिन बेहद ज्यादा खास रहा। इसी दिन वर्ष 2008 में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का प्रारंभ हुआ था। इस उद्घाटन सेशन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मध्य खेला गया था।
वहीं विराट कोहली ने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन सेशन में आईपीएल की शुरुआत की थी। उस लम्हें, वह महज 19 वर्षीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने भारत के लिए केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। क्रिकेटर कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL प्लेयर ऑक्शन में USD 30,000 में बोली लगाई थी। अपने पहले आईपीएल मैच में, उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध पांच बॉल पर केवल एक रन बनाया।
देखे कैसे इशांत शर्मा ने किया था विराट का एक तीखी बाउंसर के साथ वेलकम
हालांकि, कोहली ने अपने सेकेंड आईपीएल मुकाबले में अपनी शक्ति और परफॉरमेंस दिखाई, जहां उन्होंने आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध 166 रनों के टारगेट को चेस करने में सहायता करने के लिए केवल आठ बॉल पर नाबाद 16 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में दो चौके और एक छक्का भी लगाया। कोहली ने IPL 2008 सीज़न में छह मुकाबले खेले, जिसमें 33.00 के औसत और 105.09 के स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए। जबकि उनके पास एक सक्सेसफुल सीज़न नहीं था, उन्होंने फ्यूचर में दिखने के लिए एक प्लेयर के रूप में स्वयं को सिद्ध करने के लिए अपना जबरदस्त फॉर्म दिखाया।
तब से, कोहली IPL की हिस्ट्री में सबसे सक्सेसफुल और जबरदस्त फॉर्म वाले खिलाडियों में से एक बन गए हैं। उन्होंने 2013 से RCB की कैप्टेंसी की है और टीम को तीन फाइनल तक भी पहुंचाया है, हालांकि उन्होंने अभी तक एक भी विनिंग ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है।