IPL LIVE : लगातार दूसरा शतक जड़ धवन ने रचा इतिहास, पंजाब को दिया 165 का लक्ष्य

Share on:

किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इतिहास रच दिया. IPL के 13 सालों के इतिहास में लगातार दो शतक जड़ने वाले शिखर धवन पहले बल्लेबाज बन चुके हैं. इससे पहले चेन्नई के ख़िलाफ़ मैच में भी धवन ने शतक जड़ा था. धवन ने नाबाद रहते हुए 61 गेंदों में 106 रन बनाए. वहीं दिल्ली ने इस दौरान 20 ओवर खेलते हुए 5 विकेट खोकर पंजाब के सामने 164 रनों का स्कोर खड़ा किया.

दूसरे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एक बार फिर बल्लेबाजी में नाकाम रहें. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वे ग्लेन मैक्सवेल को जेम्स नीशम की गेंद पर कैच दे बैठें. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर भी जल्दी आउट होकर पैवेलियन लौट गए. जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज रिसभ पंत, मार्कस स्टोइनिस और शिमरॉन हेटमेयर भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकें. पंजाब की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस दौरान पंजाब के लिए जेम्स नीशम, ग्लेन मैक्सवेल और एम अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किया. जबकि मोहम्मद शमी के खाते में 2 विकेट आए.