कोलकाता नाईट राइडर्स द्वारा मिलें 165 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब महज 2 रन से पाने में चूक गई. 17 ओवर तक पंजाब पूरी तरह इस मुकाबले में थी, हालांकि अंतिम 3 ओवरों में मैच कोलकाता की ओर मुड़ गया. इस तरह से पंजाब जीता हुआ मैच 162 रन बनाकर 2 रन से हार बैठी. अंतिम गेंद में पंजाब को 7 रन चाहिए थे, यहां से पंजाब का जीतना तो मुश्किल था, लेकिन इस गेंद पर यदि छक्का लगता तो मैच सुपर ओवर में पहुंच सकता था. गेंद सुनील नारायण के हाथों में थी और सामने थे ग्लेन मैक्सवेल. मैक्सवेल ने सुनील की गेंद पर जोरदार शॉट लगाया. गेंद सीमा रेखा पर जा गिरी. हवा में लहराता हुआ शॉट छक्के की तरह नज़र आ रहा था, हालांकि जब करीब से देखा तो पाया कि यह चौका है. सीमा रेखा से ठीक डेढ़-दो इंच पहले यह गेंद गिरी और पंजाब 2 रनों के साथ ही इस मैच को 2 इंच से हार गई.
पंजाब के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं. मयंक ने 56 और राहुल ने 74 रन बनाए. जबकि इस दौरान कोलकता के लिए प्रसिध कृष्णा ने 3 विकेट लिए. जबकि सुनील के खाते में 2 विकेट आए.
इससे पूर्व कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 164 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. कप्तान दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ 29 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेलीं. वहीं शुभमन गिल ने 47 गेंदों में 57 रनों की कापरी खेलीं. इस दौरान पंजाब के रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया.