IPL, दीपक चाहर को मिला था शख्स का मैसेज, आप अच्छे बॉलर हो, अगला मैच मत खेलना

Akanksha
Published on:

आईपीएल-14 के 8वें मुकाबले में पंजाब को छह विकेट से हराने में भूमिका निभाने वाले. चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे. यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

मैच की समाप्ति के बाद शार्दुल ठाकुर ने दीपक चाहर का मजेदार इंटरव्यू लिया था . दीपक ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि पहले मैच के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर अगला मैच नहीं खेलने की सलाह मिली थी

उन्होंने कहा की, ‘पिछले मैच में मेरी गेंदबाजी साधारण रही थी और मैंने 3-4 ओवरों में लगभग 35 रन‌ (4-0-36-0) खर्च किए थे. रूम में जाकर मैं सोशल मीडिया देख रहा था. उसी दौरान मुझे एक खास तरह का मैसेज आया कि भाई आप अच्छे बॉलर हो, लेकिन निवेदन है कि अगला मैच नहीं खेलना. यह प्रदर्शन उसी भाई के लिए है, अगर आज नहीं खेलता तो यह प्रदर्शन नहीं कर पाता. जरूरी नहीं कि एक मैच में अच्छा नहीं करने के बाद उसे खराब ही साबित कर दो. थोड़ा सपोर्ट किया करो.