आईपीएल 2020 के 14वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ 5 विकेट खोकर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद के लिए सबसे अच्छी और बड़ी पारी युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने खेलीं. उन्होंने नाबाद रहते हुए 26 गेंदों में 51 रन बनाए. आईपीएल में प्रियम गर्ग का यह पहला अर्द्धशतक रहा.
इसके साथ ही कप्तान डेविड वॉर्नर 28, मनीष पांडेय ने 29 और युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 31 रन बनाने में कामयाब रहें. विकेट की बात की जाए तो चेन्नई के लिए दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर 2-2 जबकि पियूष चावला एक विकेट लेने में कामयाब रहें.