IPL LIVE : वरुण के ‘पंजे’ से दिल्ली धराशायी, 59 रनों से जीती कोलकाता

Akanksha
Published on:

IPL 2020 के 42वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने पूरी तरह से पस्त नज़र आई. न तो दिल्ली गेंदबाजी में कोई कमाल दिखा सकी और न ही बल्लेबाज़ी में वह कुछ ख़ास कर सकी. कोलकाता द्वारा मिलें 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली 9 विकेट खोकर महज 135 रन ही बना सकी और वह इस मुकाबले को 59 रनों से गंवा बैठी. कोलकाता के लिए वरुण चक्रबर्ती ने धारदार गेंदबाजी की. वरुण ने अपनी गेंदबाजी के दम पर दिल्ली की आधी टीम को पैवेलियन भेजा. 4 ओवरों में 20 रन देकर उन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए. जबकि पेट कमिंस ने भी इस दौरान 3 विकेट अपने नाम किए. दिल्ली के लिए इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 47 रन बनाए.

इससे पूर्व कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और नीतीश राणा एवं सुनील नारायण की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता ने 6 विकेट खोकर दिल्ली के सामने 195 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. नीतीश राणा और सुनील नारायण दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार अर्द्धशतक लगाया. सुनील नारायण ने इस दौरान 32 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. तो वहीं राणा ने 53 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल, मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक फ्लॉप रहें.