IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे अमेरिका के इस खिलाड़ी का छलका दर्द, विराट-रोहित का भी लिया है विकेट

srashti
Published on:
IPL 2025

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को अपनी कड़ी मेहनत का फल मिला, तो कुछ ऐसे भी थे जिनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और वे अनसोल्ड रह गए। इस बार कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार हुई, जैसे कि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर। जहां पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, वहीं कई खिलाड़ियों की उम्मीदें टूटीं। इन खिलाड़ियों में से एक थे सौरभ नेत्रवलकर, जो टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।

सौरभ नेत्रवलकर का T20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन

Saurabh Netrawalkar
Saurabh Netrawalkar


सौरभ नेत्रवलकर, जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, ने टी20 विश्व कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। खासकर भारत के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट चटकाए थे, जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि थी।

अनसोल्ड रहने पर छलका सौरभ का दर्द

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद सौरभ ने अपनी निराशा व्यक्त की। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “अंतिम लिस्ट में चुने जाने के लिए मैं आभारी हूं। हालांकि मेरे अंदर एक उम्मीद थी, लेकिन यह एक बड़ा पूल है और कई बड़े खिलाड़ी भी आईपीएल में जगह बनाने में असफल रहे हैं। इसीलिए मैं इसे समझता हूं।”

सौरभ ने आगे कहा, “मैं आईपीएल के अगले सीजन को लेकर उत्साहित हूं और मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। अगले साल मैं अपनी मेहनत के साथ वापसी करूंगा।”

सौरभ नेत्रवलकर ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में अंडर-19 विश्व कप में भारत की तरफ से खेलकर की थी। इसके बाद उन्होंने अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और वहीं बस गए। उन्होंने अब तक यूएसए के लिए 56 वनडे और 36 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 88 विकेट और टी20 में 36 विकेट चटकाए हैं।