IPL 2025: ओपनर्स पर सस्पेंस, टॉप-ऑर्डर में है ये धुरंधर, जानें RCB की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

srashti
Published on:

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड सामने आ गए हैं और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का स्क्वॉड काफी मजबूत नजर आ रहा है। हालांकि, अभी तक आरसीबी के नए कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि विराट कोहली एक बार फिर से टीम के कप्तान बन सकते हैं। इसके साथ ही फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

आरसीबी की सलामी जोड़ी

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इस बार चार बल्लेबाजों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिनमें फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पड्डिकल और स्वास्तिक चिकारा शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के आने से आरसीबी की बल्लेबाजी और भी मजबूत हो गई है। खासकर, फिल साल्ट को लेकर यह चर्चा हो रही है कि वह नए सीजन में विराट कोहली के साथ सलामी जोड़ी में उतर सकते हैं। पिछले सीजन में फिल साल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए ओपनिंग करते हुए देखा गया था, और अब वह आरसीबी के लिए गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं।

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज

RCB का टॉप ऑर्डर इस बार काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पड्डिकल, और रजत पाटीदार इस लाइन-अप का हिस्सा होंगे। पिछले सीजन में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले फिल साल्ट अब आरसीबी के लिए गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस मजबूत टॉप ऑर्डर के साथ आरसीबी के पास मैच के शुरुआती ओवरों में बड़ी साझेदारी करने की क्षमता होगी।

गेंदबाजी आक्रमण

RCB ने इस बार मेगा ऑक्शन में 9 गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल किया है, और इन गेंदबाजों में से कुछ के नाम खासे चर्चित हैं। आरसीबी ने जोश हेजलवुड को सबसे बड़ी कीमत (12.50 करोड़ रुपये) पर खरीदा है, जो कि टीम के लिए एक प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा, भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज भी आरसीबी के लिए खेलेंगे। वहीं, यश दयाल को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इसके अलावा, सुयश शर्मा को भी स्पिन विभाग में जगह मिलने की उम्मीद है। इस तरह आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण में तेज और स्पिन दोनों प्रकार के गेंदबाजों का अच्छा मिश्रण होगा।

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है:

  1. विराट कोहली (सलामी बल्लेबाज)
  2. फिल साल्ट (सलामी बल्लेबाज)
  3. देवदत्त पड्डिकल (मध्यक्रम बल्लेबाज)
  4. रजत पाटीदार (मध्यक्रम बल्लेबाज)
  5. लियाम लिविंगस्टोन (मध्यक्रम बल्लेबाज)
  6. टिम डेविड (फिनिशर)
  7. क्रुणाल पांड्या (ऑलराउंडर)
  8. भुवनेश्वर कुमार (तेज गेंदबाज)
  9. जोश हेजलवुड (तेज गेंदबाज)
  10. यश दयाल (तेज गेंदबाज)
  11. सुयश शर्मा (स्पिन गेंदबाज)

इस टीम में शानदार बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ-साथ मजबूत गेंदबाजी आक्रमण भी होगा। विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पड्डिकल, और रजत पाटीदार की उपस्थिति से आरसीबी का टॉप ऑर्डर मजबूत होगा, जबकि लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी मध्यक्रम को संभालेंगे। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की तेज गेंदबाजी के अलावा सुयश शर्मा जैसे स्पिनर भी टीम का हिस्सा होंगे।