IPL 2024 : आईपीएल के मैच इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे है। मैच के दौरान हर बार की तरह इस बार भी कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रही है, जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहे है। हाल ही में एक वीडियो रोहित शर्मा का वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, आईपीएल का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमे सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
बता दे कि सूर्यकुमार यादव ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिय। तो वहीं, इस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। फ्लॉप साबित होने के बाद रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा हैं। ऐसे में इन दिनों उनका एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भावुक होने के साथ-साथ रोते हुए अपने आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे है।
Rohit Sharma crying in the dressing room. pic.twitter.com/GRU5uF3fpc
— Gaurav (@Melbourne__82) May 6, 2024
वायरल हो रहा यह वीडियो ड्रेसिंग रूम का बताया जा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा रोते और आंसू पोछते दिखाई दे रहे है। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 5 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इस बात से निराश रोहित ड्रेसिंग रूम में जमकर रोते हुए देखे गए, जिसका वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है।
My Man Rohit Sharma 🥵 pic.twitter.com/ni6UImkasS
— AdityaVarma (@AdityaVarma45_) May 7, 2024
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी क्रिकेटर का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई तरह के वायरल वीडियो आईपीएल के दौरान सामने आ चुके है। रोहित शर्मा के रोने वाले वीडियो से पहले उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सिजलिंग के दौरान बॉलीवुड एक्टर्स जान्हवी कपूर को देखते हुए नजर आये।