IPL 2023 : मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया 54वां मुकाबला बेहद रोमांचक भरा रहा। बता दे कि इस मैच की भिड़ंत में मुंबई की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली। वहीं 200 रनों का पीछा कर रही मुंबई की टीम ने मात्र 16.3 ओवेरों में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही मुंबई की जीत के दावेदार दोनों युवा बल्लेबाज़ नेहल वढेरा और विस्फोटक सूर्यकुमार यादव रहे।
इसी दौरान अचानक कुछ ऐसा भी स्टेडियम में देखा गया जिससे दर्शकों का ध्यान उस नज़ारे की ओर आकर्षित हो गया। दरअसल, मुंबई के बल्लेबाज़ ने इस मैच में एक ऐसा बेहतरीन शॉट मारा जो सीधे मैदान के बाहर खड़ी कार पर जा लगा और उसपर डेंट पड़ गया। तभी चारो और अफरातफरी का माहौल बन गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बॉल बाउंड्री लाइन के बाहर रखी कार टाटा टियागो पर जा लगी, जिसकी वजह से उस पर गहरा निशान पड़ गया।
Nehal wadhera ne to nuksan kara dia #MIvRCB #SuryakumarYadav #ViratKohli #MumbaiIndinas #RCBvMI #viralvideo #IPL2023 pic.twitter.com/ZQVhB3Ay4T
— Ankit tiwari (@HrishabhTiwari7) May 9, 2023
हालांकि कार को इस शॉट से किसी भी तरह की क्षति नहीं पहुंची है, बल्कि इस शॉट ने फायदा ही कराया है। बता दे कि युवा बल्लेबाज़ नेहल वढेरा के शॉट से कार पर डेंट पड़ने पर अब टाटा समूह 5 लाख रूपये का दान करेगा। जिसकी घोषणा इस सीज़न के शुरुआत से पहले ही आईपीएल के मुख्य स्पॉन्सर टाटा ने की थी, कि इस टूर्नामेंट के दौरान जब भी किसी कार पर कोई बल्लेबाज की गेंद लगेगी तो टाटा समूह सही सबूत पाए जाने पर 5 लाख रूपये देगा। यही कारण है कि टाटा समूह अब कर्नाटक के कॉफ़ी बागानों को 5 लाख रुपये देगा जिससे उनकी जैव विविधता को बढ़ाया जा सके और उनकी कार पर पड़े निशान को भरा जा सके।