IPL 2023: इतिहास के दो प्लेयर, जिन्होंने सेंचुरी और हैट्रिक विकेट दोनों किए हासिल, नंबर 1 के खिलाड़ी का नाम कर देगा हैरान

Simran Vaidya
Published on:

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की हिस्ट्री में केवल 2 खिलाड़ी ही ऐसा करतब कर पाए हैं, जिन्होंने आईपीएल में सेंचुरी के साथ साथ हैट्रिक विकेट भी ले रखी है। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के विषय में विस्तार से। वहीं आपको बता दें कि इस सूची में फर्स्ट नाम मुंबई इंडियंस के कैप्टन Rohit Sharma का है। जिन्होंने आईपीएल हिस्ट्री में सेंचुरी लगाने के साथ-साथ हैट्रिक विकेट झटकने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। उन्होंने अपनी IPL हैट्रिक विकेट सन 2009 में डेकन चार्जर्स के लिए खेलते हुए अपनी वर्तमान समय की टीम यानी मुंबई इंडियंस के विरुद्ध हुए टूर्नामेंट में हासिल किए थे। रोहित के नाम आईपीएल करियर में 32 इनिंग्स में कुल 15 विकेट है।

वहीं इसी के साथ हिटमैन रोहित शर्मा ने वर्ष 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए एक सेंचुरी भी लगाई। यह टूर्नामेंट मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्य खेला गया था। इस मुकाबले में रोहित ने ईडन गार्डन के ग्राउंड पर बॉलर्स की हालत खराब कर दी थी। रोहित ने 12 चौके और 5 छक्के की सहायता से केवल 60 बॉल में 109 रन की शानदार आक्रामक पारी खेली थी।

Also Read – IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने रचा नया कीर्तिमान, गेल, पोलार्ड और युसूफ पठान जैसे बड़े बल्लेबाजों को दी मात

वहीं अब इस सूची में दूसरा नाम आस्ट्रेलियाई दिग्गज प्लेयर शेन वॉटसन का आता है, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए वर्ष 2014 में यह करतब किया था। यह टूर्नामेंट राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के दरमियां खेला गया था। वॉटसन ने इस मैच में 4 ओवर की बॉलिंग में केवल 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर की 105 इनिंग्स में कुल 92 विकेट हासिल किए हैं।

शेन वाटसन के नाम आईपीएल में अबतक कुल 4 शतक हैं। उन्होंने अपना पहला शतक साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से लगाया था। यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य खेला गया था। वहीं उन्होंने अपनी दूसरी आईपीएल सेंचुरी भी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए केकेआर की टीम के विरुद्ध सन 2015 में लगाई गई थी।

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि उन्होंने सन 2018 के IPL सीजन में दो सेंचुरी जड़ी थी। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए अपनी पुराणी टीम राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध जयपुर में लगाया था। साथ ही साथ शेन वॉटसन ने IPL 2018 के फाइनल में SRH के विरुद्ध भी सेंचुरी जड़कर चेन्नई को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।