IPL 2023: विकेटकीपर नहीं बल्कि सुपरमैन है ये खिलाड़ी, कर दिया सबको हैरान, देखें वायरल Video

Simran Vaidya
Published on:

IPL 2023: सोमवार को आईपीएल 2023 का 53वां टूर्नामेंट खेला गया जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें एक दूसरे के आमने सामने खड़ी थीं। पंजाब की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। हालांकि, बैटिंग करने आई पंजाब किंग्स की टीम की स्टार्टिंग अच्छी नहीं हो पाई और टीम 50 रनों तक पहुंचते-पहुंचते तीन बड़े विकेट गवां चुकी थी ।

पंजाब किंग्स के प्लेयर प्रभसिमरन सिंह कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर अपने बल्ले से ज़्यादा कुछ नहीं कर पाए और केवल 12 रन बनाकर पवेलियन की तरफ चलते बने। कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह की पारी की फिनिशिंग का कारण बने। काफी चालाकी के साथ विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने प्रभसिमरन का शानदार कैच झटका, गुरबाज़ के कैच वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद ज्यादा खलबली मचा रहा है ।

Also Read – Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, सभी दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा, रिकॉर्ड जानकर हैरान हो जाओगे आप

हवा में उड़ते नज़र आए गुरबाज़

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह का बल्ला काफी ज्यादा मौन रहा और वह केवल 8 बॉल में 12 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम की तरफ चलते बने। KKR के बॉलर हर्षित राणा के ओवर में बल्लेबाज़ प्रभसिमरन ने संकट उठाते हुए लास्ट बॉल पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बॉल और बल्ले का कनेक्शन अच्छा नहीं रहा और बॉल और बैट का सहारा लेते हुए विकेटकीपर तक जा पहुंची। विकेटकीपिंग कर रहे गुरबाज़ ने शानदार कोशिश करते हुए हवा में बेहतरीन छलांग लगाई और यह करिश्माई विकेट पकड़कर प्लेयर को चलता किया। हालांकि, पहले प्रयास में बॉल गुरबाज़ के हाथ से झटक गई थी, लेकिन द्वितीय प्रयास करते हुए उन्होंने यह लाजवाब कैच अपने नाम किया। उनका यह सुपरमैन अंदाज़ फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर बेहद ज्यादा वायरल किया जा रहा है और लोग उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं ।