IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच सोमवार को खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को हराकर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। जीत के बाद जहां एक तरफ मुक़ाबले का रोमांच अपनी चरम सीमा पर था तो वहीं दूसरी तरफ 2 मिस्ट्री गर्ल्स ने इस मैच में कुछ ऐसा किया जिससे इंटरनेट पर धूम मच गई है और उसके बाद से हर कोई इन दो मिस्ट्री गर्ल के बारें में जानने को बेताब हो रहा है।
जी हाँ, आपको बता दे कि ये नजारा उस वक्त देखा गया जब कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल ने छक्का मारा था। छक्का मारते ही इन दोनों गर्ल का ऐसा रिएक्शन देखने को मिला जिससे इनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल होते ही इनके रिएक्शन देखने के बाद से लोग यह जानने के लिए बेहद बेताब हो गए है और सोचने पर मजबूर हो गए है कि आख़िर ये 2 मिस्ट्री गर्ल्स हैं कौन ? जिसने छक्का मारते ही जबरजस्त रिएक्शन दिया था।
ऐसे बनी इंटरनेट सेंसेशन
आपको बता दे कि वायरल हो रहे रिएक्शन उस दौरान देखे गए जब 19वें ओवर में आंद्रे रसेल ताबड़तोड़ छक्के जड़ रहे थे,कि अचानक दो गर्ल रसेल के शॉट पर जबरजस्त रिएक्ट करते हुए स्टेडियम में खुशी से झूमने लगीं इन दोनों को तभी कैमरे में कैद कर लिया गया और देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।