IPL 2023 Points Table: आईपीएल की डबल हेडर के बाद प्वाइंट्स टेबल में आया बड़ा चेंज, इन टीमों ने किया क्वालीफाई

Simran Vaidya
Published on:

IPL 2023 Points Table: आईपीएल सीजन 16 में धमाकेदार स्टार्टिंग करने वाली राजस्थान की टीम मिडिल सीजन में रेस से बाहर हो गई है। इस टीम को बीते 6 में से टीम को 5 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस टीम की प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता इतना भी आसान नहीं होगा।

आईपीएल 2023

आपको बता दें कि रविवार को हुए डबल हेडर की पहली टक्कर में हार्दिक की कैप्टैन्सी वाली गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हार का मुंह दिखाकर तकरीबन प्लेऑफ में अपनी प्लेस कंफर्म कर ली है, गुजरात की ये जीत सीजन की 8वीं जीत है। वहीं राजस्थान रॉयल्स इस सीजन निरंतर तीसरा मुकाबला बुरी तरह से हार गई है। इन दो टूर्नामेंट के बाद प्वाइंट्स टेबल में फिर से उथल पुथल देखने को मिली है। गुजरात की टीम ने इस जीत के साथ ही 16 अंक अपने अकाउंट में जोड़ लिए हैं और प्लेऑफ के लिए तक़रीबन क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस टूर्नामेंट को जीतकर 10वें से 9वें नंबर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। जिसके बाद दिल्ली की टीम एक बार फिर सबसे नीचे लुढ़क गई है।

Also Read – Vastu Tips: घर में भूलकर भी न रखें ये 3 वस्तुएं, वरना एक-एक रूपए के लिए तरस जाएंगे

डबल हेडर का पहला मुकाबला

वहीं हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात उनके बड़े भाई की टीम लखनऊ से भिड़ी थी। इस मुकाबले में लखनऊ को 56 रनों से बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा। इस जीत के साथ ही GT के 16 अंक हो गए हैं और यह टीम तकरीबन प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। IPL हिस्ट्री पर नजर डालें तो 16 अंकों पर रहने वाली टीम को प्लेऑफ का टिकट सरलता से मिल जाता है, मगर इस सीजन अंक टेबल में शामिल सभी टीमें एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं, जिस कारण जीटी के प्लेऑफ में पहुंचने की ऑफिसियल घोषणा नहीं की गई है। यदि यहां से गुजरात एक और मैच अपने नाम करती है तो उन्हें कोई टीम प्लेऑफ में पहुंचने से नहीं रोक पाएगी।

डबल हेडर का दूसरा मैच

वहीं दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार रन को स्कोर करके दिखाया और राजस्थान को इस सीजन हार की हैट्रिक लगानी पड़ी। इस सीजन RR ने जबरदस्त शुरुआत की थी, लेकिन मिडिल सीजन में संजू सैमसन की टीम फॉर्म से हट गई। पिछले 6 में राजस्थान मात्र 1 ही मुकाबला जीत सकी है। ऐसे में इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने का मार्ग कठिन होते जा रही है। हालांकि नेट रन रेट अच्छा होने के कारण यह टीम अभी भी अंक टेबल में टॉप-4 पर है।