MS Dhoni Runout IPL 2022 : धुआंधार विकेट लेकर धोनी ने जीता फैंस का दिल, वायरल हुआ वीडियो

Pinal Patidar
Published on:

IPL 2022। आईपीएल में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और यह फैसला बिल्कुल सही रहा. पहले 2 ओवर में ही पंजाब ने अपने दो विकेट गंवा दिए. चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे ओवर में एक बेहतरीन नजारा पेश कर फैंस का दिल जीत लिया.

पंजाब किंग्स की पारी के दूसरे ओवर में क्रिस जॉर्डन बॉलिंग कर रहे थे और क्रीज पर भानुका राजपक्षा थे. क्रिस की बॉल पर भानुका ने डिफेंसिव शॉट खेला बॉल क्रीज से ज्यादा दूर नहीं थी, इसी के चलते शिखर धवन और राजपक्षा कंफ्यूज हो गए और बॉलर क्रिस ने बॉल को विकेटकीपर की तरफ फेंक दिया. जाहिर है विकेटकीपर की जगह पर एम एस धोनी खड़े हुए थे, धोनी वहां से दौड़े और स्टंप की तरफ आते हुए बॉल को लपक कर छलांग लगा दी, ऐसा करते हुए उन्होंने स्टंप पर सटीक निशाना लगाया और भानुका राजपक्षा को आउट कर दिया. धोनी के इस शानदार मूव ने सभी को हैरान कर दिया.

 

40 साल के धोनी को ऐसा करता देख वहां बैठे कॉमेंटेटर हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर उनके फिटनेस की तारीफ करते हुए नजर आए और एक बार फिर उन्हें बेहतरीन एथलीट का खिताब दे दिया. धोनी की शानदार विकेटकीपिंग ने फैंस को एक बार फिर एशिया कप की याद दिला दी, जब एम एस धोनी ने आखिरी बॉल पर बांग्लादेश के खिलाफ रन आउट लेकर भारत को जीत दिलाई थी.

धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही अलविदा कह दिया हो लेकिन आईपीएल में उनका जलवा अभी भी बरकरार है. पहले ही मैच में उन्होंने फिफ्टी लगा दी थी और अपनी टीम को संकट से बचाया था, वहीं आज एक बार फिर उन्होंने कमाल कर दिया.