आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने रोजा रखा है. उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और खलील अहमद के साथ रोजा रखा है.
वॉर्नर और विलियमसन के रोजा रखने का खुलासा राशिद खान ने किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. राशिद खान ने कैप्शन में लिखा,’ इन 2 लीजेंड्स के साथ इफ्तारी होगी, जिन्होंने हमारे साथ रोजा रखा.’
राशिद खान के वीडियो में डेविन वॉर्नर कहते हैं,’ मैं बहुत भूखा और प्यासा हूं. मेरा मुंह सूख रहा है.’ राशिद खान ने जब वॉर्नर से रोजा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ये बहुत कठिन है. वहीं, केन विलियमसन ने कहा कि उन्हें रोजा रखकर अच्छा लगा