IPL 2021 : एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल चैंपियन बन गई है। दरअसल, कल रात यूएई में खेले गए आईपीएल फाइनल में सीएसके ने केकेआर को 27 रनों से मात दी। वहीं चेन्नई ने ट्रॉफी जीती। ऐसे में टीम ने करीब 20 करोड़ रुपए इनाम राशि हासिल की। वहीं केकेआर को 12.5 करोड़ इनाम राशि मिली। आज हम आपको बताने जा रहे है किस टीम ने कितने रुपए की इनाम राशि जीती है।
जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा रन बनाने (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले (पर्पल कैप), सर्वश्रेष्ठ कैच के पुरस्कारों की घोषणा भी कर दी गई। ऐसे में ऑरेंज कैप पर ऋतुराज गायकवाड़ ने कब्जा जमाया। उन्होंने IPL 2021 में 16 मैच खेले और 635 रन बनाए। वहीं इस दौरान 1 शतक और 4 अर्द्धशतक भी लगाए। बता दे, हर्षल पटेल को पर्पल कैप मिली है। हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में दमदार गेंदबाजी करते हुए 15 मैचों में कुल 32 विकेट लिए थे।
वहीं उनका इकॉनमी रेट 8.14 रहा जबकि औसत 14.34 रहा। इस सीजन में उन्होंने एक मैच में एक बार चार विकेट लेने का कारनामा किया, जबकि एक मैच में सिर्फ एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट था। इसके अलावा पंजाब किंग्स के रवि बिश्नोई ने अहमदाबाद में डीप मिड-विकेट पर फुल लेंथ डाइव लगाकर नरेन का कैच लपका था। उनके इस कैच का वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था।
IPL 2021 Award विनर्स की पूरी लिस्ट –
आईपीएल 2021 चैंपियन – चेन्नई सुपर किंग्स
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन – ऋतुराज गायकवाड
सीजन का परफेक्ट कैच – रवि बिश्नोई
सीजन का गेम चेंजर : हर्षल पटेल
सीजन का पावर प्लेयर: वेंकटेश अय्यर
पर्पल कैप- हर्षल पटेल
ऑरेंज कैप – ऋतुराज गायकवाड़
सबसे मूल्यवान खिलाड़ी – हर्षल पटेल
सीजन के सुपर स्ट्राइकर – शिमरोन हेटमायर (स्ट्राइक रेट 168)
फेयरप्ले अवार्ड – राजस्थान रॉयल्स
किस टीम को मिली कितनी इनामी राशि
सीएसके: 20 करोड़ रुपए
कोलकाता नाइट राइडर्स: 12.5 करोड़ रु
दिल्ली कैपिटल: 8.75 करोड़ रु
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 8.75 करोड़ रु
ऑरेंज कैप विजेता रुतुराज गायकवाड़: 10 लाख
पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल: ने 10 लाख
आईपीएल 2020 फेयर प्ले अवार्ड (राजस्थान रॉयल्स) : 10 लाख
गेम चेंजर ऑफ द सीजन – हर्षल पटेल (10 लाख रुपये)
सीजन का सुपर स्ट्राइकर – शिमरोन हेटमायर (10 लाख रुपये)
अधिकतम छक्के का पुरस्कार – केएल राहुल (10 लाख रुपये)
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- वेंकटेश अय्यर (10 लाख रुपये)
सीजन का परफेक्ट कैच- रवि बिश्नोई (10 लाख रुपये)
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- हर्षल पटेल (10 लाख रुपये)