रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 14 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. बेंगलुरु ने केकेआर को 38 रनों से हरा दिया है
कोलकाता के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जवाब में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी.
इस तरह बेंगलुरु ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. यह पहली बार है जब विराट कोहली की बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में लगातार तीन जीत के साथ आगाज किया है