IPL 2021: चौथी बार चैंपियन बनी CSK, KKR को 27 रन से हराया

Akanksha
Published on:
IPL Trophy

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने आज IPL 2021 की ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। इस दौरान पूरे देश में फिर से खुशी की लहर उठ गई है। आपको बता दें कि,आज के फाइनल में चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 67 रनों से हराया। आपको बता दें कि, CSK ने चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। हालांकि मैच के शुरुआत में टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए चेन्नई ने 192/3 का स्कोर बनाया। टीम के लिए फाफ डुप्लेसिस ने (86) रनों की पारी खेली। 193 रनों के जवाब में KKR 163/9 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 27 रनों से हराया।

ALSO READ: गोपीकृष्ण नेमा ने विजय ध्वज अभियान के तहत किया जनसंपर्क

टारगेट का पीछा करते हुए KKR की शुरुआत शानदार देखने को मिली। पहले विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने 91 रन जोड़े। इस साझेदारी को तोड़ने का काम शार्दूल ठाकुर ने अय्यर (50) को आउट कर किया। इसी ओवर में उन्होंने नितीश राणा (0) की विकेट चटकाई। कोलकाता अभी इन झटकों से उबरी भी नहीं थी कि अगले ही ओवर में हेजलवुड ने सुनील नरेन (2) को पवेलियन भेज दिया।