IPL LIVE : दुबई में डूबी दिल्ली की नैया, मुंबई ने पांचवी बार जीता ख़िताब

Akanksha
Published on:

IPL 2020 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी और कुल पांचवी बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया. दिल्ली से मिले 157 रनों के छोटे लक्ष्य को मुंबई ने 5 विकेट खोकर 8 गेंद शेष रहते हुए 157 रन बनाकर हासिल कर लिया. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी की. उन्होंने मुंबई के लिए 51 गेंदों में सबसे अधिक 68 रन बनाए. वहीं ईशान किशन ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली. इस दौरान दिल्ली के लिए एनरिक ने 2 जबकि रबाडा-स्टोइनिस ने एक-एक विकेट हासिल किया.

इससे पूर्व टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और दिल्ली ने 20 ओवरों में कप्तान अय्यर के 65 और पंत के के 56 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए. वहीं स्टोनिस बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर चलते बने. जबकि पिछले मैच में शानदार अर्द्धशतक लगाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. उन्होंने 13 गेंदों में 15 रन बनाए. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 4 गेंदों में 2 और हेटमायर ने 5 गेंदों में महज 5 रन बनाए. मुंबई की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट बोल्ट ने लिए. वहीं कुलटर नाइल ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट हासिल किया.