कोरोना योद्धाओं को कोहली की टीम की ‘विराट’ सलामी, जर्सी पर लिखें होंगे ये ख़ास शब्द

Akanksha
Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. इससे ठीक पहले आईपीएल से जुड़ी एक बेहद रोचक ख़बर सामने आई है. ख़बर में ख़ास यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में कोरोना योद्धाओं को सम्मान देते हुए खेलेंगी. टीम के सभी खिलाड़ी ‘माय कोविड हीरोज’ लिखी हुई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे.

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस बार का आईपीएल यूएई में हो रहा है. गुरुवार को आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने यूएई में एक प्रेस वार्ता के दौरान अपनी टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया है. इस ख़ास अवसर पर कप्तान विराट ने बताया कि, ‘पहली बार एक टीम के रूप में हम इस तरह की शानदार मुहिम से जुड़े है और यह उन कोरोना नायकों को समर्पित है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा की है’.

आगे कोहली ने कहा कि, हमारी टीम की ओर से कोरोना के नायकों को सलाम है. ‘माय कोविड हीरोज’ लिखी हुई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना हमारी टीम के लिए गौरव की बात होगी. बता दें कि 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहले मैच के साथ आईपीएल 2020 का आगाज हो जाएगा.